वाराणसी में मंगलवार की सुबह आसमान बादलों से घिरा हुआ है। सोमवार की शाम बारिश के बाद मंगलवार की सुबह धूप नहीं निकलने, नम हवाओं का दबाव बढ़ने की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद सोमवार को दिन में बहुत तीखी धूप रही लेकिन शाम को बारिश की वजह से अब सिहरन और भी बढ़ गई है।
मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हवा में नमी अधिक है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं का दबाव बढ़ने की वजह से ही मैदानी भागों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। अभी दो दिनों तक इसी तरीके का मौसम बने रहने के आसार हैं।