इंतजार बस खत्म होने वाला है। स्वास्थ्य की जांच के लिए अब आपके आगे सरकारी अस्पतालों और महंगी पैथोलॉजी के चक्कर काटने की मजबूरी नहीं रहेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में 75 जगहों पर लगाए जा रहे हेल्थ एटीएम दो अक्तूबर गांधी जयंती से चालू होने जा रहे हैं। यहां लोगों को बाजार से बहुत कम कीमत पर हर तरह की जांच की सुविधा मिलेगी।
इन एटीएम पर एसजीपीजीआई का पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा। हेल्थ एटीएम के जरिए पीजीआई के विशेषज्ञों से परामर्श के लिए समय लिया जा सकेगा। यह जानकारी नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को ‘अमर उजाला’ संवाद कार्यक्रम में दी।
उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम पर लोग 10 मिनट में फुल बॉडी चेकअप करा सकेंगे। डेंगू, मलेरिया, एचआईवी, टाइफाइड, बीपी-शुगर व यूरिन सहित 50 से अधिक जांचों की सुविधा मिलेगी। शहर में पार्क, बाजार, चिकित्सालय जैसी ऐसी जगहों पर हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों का आना-जाना अधिक है।
एटीएम लगाने का काम दो साल से चल रहा है। इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। लालबाग में स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने लगे हेल्थ एटीएम का एक साल से ट्रायल चल रहा है। प्राथमिक व सीएचसी सहित करीब 20 जगहों पर सामान्य जांचों का ट्रायल चल रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत दो अक्तूबर को इनका विधिवत लोकार्पण होगा।
वेट मशीन से होंगी 15 जांचें
हेल्थ एटीएम के कियास्क में लगी वेट मशीन से ही 15 तरह की जांचें एक साथ होंगी। इससे पल्स रेट और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर का पता चल सकेगा। इसमें व्यक्ति को वेट मशीन पर नंगे पैर खड़े किया जाता है। मशीन में लगे सेंसर से जांच शुरू हो जाती है।
इन प्रमुख स्थानों पर हेल्थ एटीएम
पत्रकारपुरम, रविंद्रालय चारबाग, लोहिया पार्क, जनेश्वर पार्क, अम्बेडकर पार्क, उच्च न्यायालय, रजिस्ट्री ऑफिस कैसरबाग, स्वर्ण जयंती पार्क रिंग रोड इंदिरानगर, अरिवंदो पार्क बैक गेट इंदिरा नगर, अम्बेडकर चौराहा तकरोही मार्केट, लवकुश नगर, शक्ति नगर ढाल, पॉलीटेक्निक चौराहा, कमता चौराहा, बीबीडी अयोध्या रोड, टेढ़ी पुलिया, डंडहिया, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के पास, बाबूगंज नियर बंसल जनरल स्टोर, रॉयल होटल लोक भवन के पास, लालबत्ती चौराहा, चरक चौराहा निकट केजीएमयू, रूमी दरवाजा, गौरी चौराहा कानपुर रोड, अवध चौराहा आलमबाग, सिकंदबाग चौराहा और चिड़िया घर के अलावा नगर निगम के सभी आठ जोन के ऑफिस।