Search
Close this search box.

Fashion Tips: नवरात्रि में एथिनिक कपड़ों को शर्ट के साथ करें मैच, दिखेंगी स्टाइलिश

Share:

shirt with saree

नवरात्रि आने वाली हैं। हर घर और सोसाइटी में मां दुर्गा की पूजा और पंडाल सजाएं जाएंगे। जिससे माहौल भी बेहद खुशनुमा हो जाता है। त्योहार और पूजा पाठ वाले दिनों में खूब सजधज कर ट्रेडिशनल कपड़े पहनना हर किसी को अच्छा लगता है। अगर आप इन नवरात्रि और दशहरा के त्योहारों में कुछ हटके स्टाइल करना चाहती हैं। जो कंफर्टेबल भी हो तो आप शर्ट को कैरी करें। अगर आप सोच रही हैं कि शर्ट के साथ किस तरह से कपड़ों को मैच करें। तो इन लुक्स को आप रीक्रिएट कर सकती हैं।
shirt with palazzo
पलाजो और शरारा का इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। अगर आप इसके साथ भी एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। तो राधिका आप्टे की तरह शर्ट के साथ पलाजो को मैच कर सकती हैं। ये बिल्कुल हटके और स्टाइलिश दिखेगा।  ब्रोकेड के पलाजो संग गोल्डन कलर के मैचिंग के शर्ट को राधिका आप्टे ने कैरी किया है। जो दिखने में काफी आकर्षक लग रहा है।
अगर आप नई नवेली साड़ी को बिल्कुल हटके अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो इसे शर्ट के साथ पेयर करें। वैसे शर्ट के साथ साड़ी पहनने का टिप्स आप सोनम कपूर के इन लुक्स से ले सकती हैं। जिसमे वो मल्टीकलर प्रिंट वाले शर्ट के साथ प्लेन साड़ी को मैच किए रेडी हैं।

shirt with skirt

सैटिन व्हाइट शर्ट के साथ ए लाइन स्कर्ट को आप पहनकर बिल्कुल कंफर्टेबल और एथिनिक लुक पा सकती हैं। स्कर्ट के साथ सैटिन शर्ट को मिक्स एंड मैच कर कई सारी एक्ट्रेस खूबसूरत लुक में नजर आ चुकी हैं। आप भी चाहें तो इन लुक्स को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
shirt with lehenga
आप चाहे तो शर्ट के साथ लहंगा को भी पेयर कर सकती हैं। इस लुक को लड़्कियां काफी ज्यादा पसंद करती हैं। फेस्टिवल सीजन में शर्ट के साथ लहंगे का पेयर काफी अट्रैक्टिव दिखता है और भीड़ में सबसे अलग बनाता है। इस बार नवरात्रि और दशहरे जैसे त्योहार में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news