Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को पार्टी के पदाधिकारी सिगरा स्थित शहीद उद्वयान में नमो प्रदर्शनी देखने पहुंचे। प्रदर्शनी में काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित फोटो का अवलोकन कर पदाधिकारी गदगद दिखे। इस दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और उनके नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया गया है। उनके जीवन के अनेक पक्षों को लेकर, चाहे वो उनका बचपन रहा हो या फिर युवावस्था सबकी झलक है। भाजपा के संगठन महामंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर आज देश के प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है। संवेदनशीलता है तो अपने मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता भी देखने को मिला। प्रदर्शनी देखने वालों में सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, संजय सोनकर, अखंड सिंह, रामप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share:

मानसून वापसी की फिर बढ़ी संभावना, बारिश से गिरेगा तापमान

हवाओं की दिशाओं में होगा परिवर्तन, बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र

हवाओं की दिशाओं में हुए परिवर्तन से कानपुर परिक्षेत्र में बादलों की आवाजाही तो बनी है, लेकिन बारिश गायब हो गई। इससे तामपान में बढ़ोत्तरी हुई और उसम भरी गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की दिशाएं बदलने वाली हैं और इससे एक बार फिर मानसून की वापसी की संभावना बढ़ गई हैं। निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश होगी और तापमान भी गिरेगा।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि बीते तीन दिनों से हवाओं की दिशाएं उत्तरी पश्चिमी बनी हुई हैं। इससे मानसून की सक्रियता कमजोर हुई हैं और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं भी रुक गई हैं। हवाओं की दिशाएं परिवर्तन होने वाली है और इससे एक बार फिर मानसून की वापसी की संभावना बढ़ गई है। आगामी तीन दिनों में मानसून सक्रिय होगा और बारिश करेगा। यानी इस हफ्ते की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों समेत देश के कई इलाकों में बारिश की फुहारें होगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी होगी जिसकी वजह से सोमवार से ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में 17 सितंबर तक औसत से कम बारिश की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। यही नहीं, कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news