चुनार नगर की सांस्कृतिक व धार्मिक विरारत 186 वर्ष पुरानी रामलीला का शुभारंभ रविवार की रात मुकुट पूजन के साथ हुआ। पुरोहितों के वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन के बीच मुकुट पूजन कर मुख्य पात्रों का परिचय दिया गया। दो वर्षों से कोरोना के कारण रामलीला का मंचन नहीं हुआ।
श्रीराघवेंद्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में 21 दिनों तक रामलीला का मंचन होगा। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणीलाल सेन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए।
व्यास पीठ को सुशोभित कर रहे पं. लक्ष्मीशंकर पांडेय ने नगर के लोगों से आह्वान किया कि रामलीला में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें। इसके पूर्व पं. शशिकांत मिश्र, शिवाकांत मिश्र, बलभद्र शुक्ला के वेद मंत्रों के पाठ के बीच मुकुट समेत मूर्तियों की आरती उतारी।
अतिथियों का स्वागत समिति के संरक्षक बचाऊलाल सेठ, अजय शेखर पांडेय, अध्यक्ष अखिलेश मिश्र उर्फ बच्ची गुरु, चंद्रहास गुप्ता, श्यामसुंदर शाह, गौरीनाथ दीक्षित आदि ने किया।