रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को शुरुआत से ही लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ जहां कुछ लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है, तो वहीं कई ऐसे भी है जिन्हें फिल्म से कई शिकायते हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया के किरदार को कॉपी करती दिख रही हैं।
वीडियो में इस मिमिक्री कलाकार ने इस बात का मजाक उड़ाया कि कैसे अभिनेत्री के चरित्र ईशा ने पूरी फिल्म में सिर्फ शिवा (रणबीर कपूर) का नाम लिया है। इसी बीच अब इस वाडियो पर खुद अभिनेत्री आलिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। एक्ट्रेस के बताया कि यह वीडियो देख उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा, बल्कि इस वीडियो से उन्हें काफी खुशी हुई है। इस बारे में एक वेबसाइट से बात करते हुए एक्ट्रेस हुए कहा कि, “यह मेरे पसंदीदा में से एक है। एक लड़की है, चांदनी ने मुझे काफी अच्छी तरीके से कॉपी किया है। उसने एक आलिया ब्रह्मास्त्र मीम बनाया है, जिसमें वह मेरी आवाज के बारे में बात कर रही है और वह शानदार है।”
वहीं, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने भी फिल्म में आलिया के बार-बार शिवा का नाम लेने की वजह बताई है। इस दौरान आलिया के डायलॉग्स के पीछे की वजह बताते हुए अयान ने कहा, ‘लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन जब मैं बात करता हूं तो बहुत बार लोगों का नाम लेता हूं, ये मेरी आदत है। इसलिए स्क्रिप्ट में भी मेरी यह आदत दिखने को मिली और फिल्म में भी नजर आई।” वहीं, अभिनेता रणबीर कपूर ने बताया कि ब्रह्मास्त्र की टीम के पास ‘ब्रह्मास्त्र फीडबैक’ नाम का एक समूह ग्रुप है, जहां हर कोई प्रतिक्रिया, मीम्स, आलोचना साझा करता है और खुद का मजाक उड़ाता है। रणबीर ने कहा कि वे सभी इस प्रक्रिया का आनंद लेते हैं, क्योंकि इस तरह की चर्चा तभी होती है जब कोई फिल्म पॉप कल्चर का हिस्सा बन जाती है।
रणबीर कपूर ने कहा कि, “हम दर्शकों को बताना चाहते हैं कि आलिया और मैं हमेशा अयान से पूछते रहते है कि ‘यार, उसका नाम ईशा है, मेरा नाम शिवा है, क्या हमें यह कहते रहना है?’ लेकिन अयान इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि जब कोई प्यार में है, तो उसे उस व्यक्ति का नाम लेने में मजा आना चाहिए जिससे वह प्यार करता है। रणबीर और आलिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने वास्तविक जीवन में ऐसे नहीं हैं। वह चिंतित हो जाते हैं अगर कोई उन्हें उनके नाम से बुलाता है क्योंकि उन्हें लगता है उन्होंने कुछ गलत किया है। फिल्म की बात करें तो 9 सितंबर को रिलीज हुए ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।