Search
Close this search box.

Beauty Tips: ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं, इंस्टेंट ग्लो के लिए घर पर ही करें मसूर दाल से फेशियल

Share:

मसूर दाल से फेशियल

Sardiya Navratri 2022 Dandiya Night Beauty Tips: नवरात्रि का पर्व पूरे देश में अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है। नौ दिनों तक देवी मां की पूजा होती है। इस बीच कहीं डांडिया नाइट्स, तो कहीं गरबा का आयोजन होता है। मां दुर्गा के पंडाल सजते हैं और देवी के भक्त इन आयोजनों में शामिल होते हैं। बंगाल में दुर्गा पंडाल का चलन है तो गुजरात में गरबा और डांडिया खेलने का रिवाज है। हालांकि अब देश के सभी हिस्सों में इसी तरह नवरात्रि का आयोजन होता है। इस मौके पर महिलाएं सज संवरकर गरबा और डांडिया नाइट्स में शामिल होती हैं। ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि पर घर पर बाहर डांडिया नाइट्स या गरबा आयोजन में शामिल होने वाले हैं तो ट्रेंडी आउटफिट्स और ज्वेलरी आदि के साथ ही चेहरे पर निखार लाने की तैयारी कर लें। वैसे तो ब्यूटी पार्लर में फेशियल आदि के जरिए आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। लेकिन अगर आप पैसे खर्च किए बिना घर पर ही फेशियल करना चाहते हैं तो किचन की रोजमर्रा में इस्तेमाल दाल से फेशियल कर सकते हैं। यहां आपको मसूर दाल से फेशियल के आसान स्टेप बताए जा रहे हैं, जो आपके चेहरे पर चमक और रंगत में निखार लाएंगे।
स्टेप 1- क्लींजिंग

फेशियल करने के लिए पहला स्टेप क्लींजिंग होता है। इसके लिए आप मसूर दाल और दूध की जरूरत होगी।

  • एक कटोरी मसूर दाल में आधा कटोरी कच्चा दूध मिलाकर दरदरा पीस लें।
  • अब इसे चेहरे, गर्दन आदि पर अच्छे से लगाकर 7 से 10 मिनट छोड़ दें।
  • फिर गुनगुने पानी से चेहरे को पोंछ लें या धो लें।
फेशियल के दूसरे स्टेप में त्वचा को मॉइस्चराइज करना होता है। इसके लिए मसूर की दाल, हल्दी और गुलाब जल चाहिए।
  • एक चम्मच मसूर की दाल के पाउडर में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद पानी से धो लें।
फेशियल के तीसरे स्टेप में स्क्रबिंग की जाती है। स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है। स्क्रबिंग के लिए मसूर की दाल, कच्चे दूध और ओट्स की जरूरत है।
  • दो चम्मच मसूर दाल पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच पिसा हुआ ओट्स मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें।
  • ध्यान रहे कि हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करना है, ताकि त्वचा न छिले।
  • थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ कर लें।
चौथे स्टेप में फेस पैक बनाने के लिए दूध, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी चाहिए।
  • दो चम्मच दूध, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और हल्दी मिलाकर त्वचा पर 10 मिनट के लिए लगा लें।
  • फिर चेहरे धो लें, इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news