नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट स्थान बरकार रखते हुए केयर कालेज ऑफ नर्सिंग को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्त्तराखण्ड के बेस्ट नर्सिंग कालेज का अवार्ड प्रदान किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने केयर कालेज के नर्सिंग शिक्षा में दिये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग शिक्षा स्वालम्बी भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीयों में सेवा, भाव व संस्कार पाराम्परिक होते है। मानव सेवा हर व्यक्ति अपना धर्म मानकर करता है। सेवा के साथ रोजगार का अवसर देने वाला नर्सिंग कोर्स विशेष रूप से हमारे उत्त्तराखण्ड की बेटियों व महिलाओं के लिए बहुआयामी साबित हो रहा है।
स्वास्थ शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार के शत प्रतिशत अवसर मिलने से उत्त्तराखण्ड के दूर-दराज क्षेत्रों में भी बेटियों व महिलाओं में नर्सिंग शिक्षा का महत्व बढ़ा है। आज बड़ी संख्या में बालिकाएं नर्सिंग शिक्षा में डिग्री व डिप्लोमा कोर्स कर अपना कैरियर बना रही हैं। केयर कालेज ऑफ नर्सिंग के एमडी राज कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ. रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नर्सिंग कोर्स एक मात्र कोर्स है, जिसमें पढ़ाई के साथ ही रोजगार के सैकडों अवसर खुल जाते हैं। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एएनएम, जेएनएम आदि कोर्स पूरा होते ही बच्चों के पास कम से कम 4-6 जगहों से जॉब के ऑफर होते हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कालेज की निदेशक प्रीतशिखा शर्मा, प्राचार्य शुभागिनि शर्मा सहित सभी फैकेल्टी व स्टाफ को दिया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में आने के बाद हर बच्चे को एक परिवार का सदस्य मानकर उसे आगे बढाया जाता है।