निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो नाबालिग दलित किशोरियों की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में एक 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दलित किशोरियों के परिजनों से मुलाकात करने शुक्रवार को पहुंचा। जहां बच्चियों की मां से मिलकर आराधना मिश्रा ने उनका हालचाल जाना, तो वहीं उन्हें पार्टी द्वारा पूर्ण सहयोग दिए जाने की बात कही।
14 सितंबर की रात दो नाबालिग दलित किशोरियों की 6 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इसमें पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। मामले में अब राजनीतिक हलचल भी दिखाई देने लगी है। सोशल मीडिया पर विपक्षियों द्वारा भाजपा सरकार को जहां घेरा गया था। वहीं 16 सितंबर को कांग्रेस पार्टी का 14 सदस्य एक प्रतिनिधिमंडल मृतक दलित किशोरियों के परिवार से मिला और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभिषेक सिंह पटेल, महासचिव सुनील पासी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन ममता चौधरी, कांग्रेस मीडिया विभाग संयोजक ललन कुमार, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष तनुज पुनिया, जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल, शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, प्रवक्ता सिद्धश्री और प्रवक्ता सुनील बाल्मीकि शामिल थे।