प्रदेशभर में 17 सितम्बर को रक्तदान करेंगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) सेवा दिवस के रूप में मनायेगा। इसलिए 17 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। भाजुयमो द्वारा सभी जिलों में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अब तक 800 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर के लिए पंजीकरण हो चुके हैं। रक्तदान के इस अभियान में तेरा पंथ युवक परिषद भी युवा मोर्चा का सहयोग करेगी। भाजयुमो द्वारा 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर लगेगा। वहीं 18 सितम्बर को जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जायेगा।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत युवा मोर्चा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मनायेंगे। इसके अलावा 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भाजयुमो के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलायेेंगे।
इस अवसर पर देवेन्द्र पटेल और युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला उपस्थित रहे।