वाराणसी सहित आसपास के जिलों में गुरूवार को भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है। अपरान्ह में गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश से शहर के निचले हिस्से में जलभराव का नजारा दिखा। पूरब की ओर से आ रही तेज मानसूनी हवाओं से जहां मौसम खुशगवार हो गया।
वहीं अधिकतम तापमान भी गिर गया हैं। अपरान्ह दो बजे तक जिले में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रतिघंटा रही तो आद्रता भी 86 फीसदी रहा। जिले में बीते 24 घंटों में 21 मिलीमीटर की बारिश हुई है। आसमान में बादलों के छाये रहने से बारिश की संभावना बरकरार है। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश के साथ मानसूनी बादल सक्रिय है। सुबह ठंडी हवाओं ने गुलाबी ठंडक का अहसास कराया तो उमस का जोर भी फीका नजर आया।
मौसम के इस तेवर से किसानों में भी खुशी व्याप्त है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। बारिश से पितृपक्ष में अपने परिजनों का श्राद्ध कराने आये लोगों को गंगाघाटों और पिशाचमोचन कुंड पर परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के विदाई के बाद साफ आसमान के बीच दिन में धूप और रात में ओस से गुलाबी सर्दियों का दौर शुरू हो जाएगा।