महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से डीपीओ दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पोषण माह कार्यक्रम बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इसी श्रृंखला में शहर परियोजना के तहत नवापुरा, कोयलाघाट, सुभाष नगर, मोहनपुरवा, मल्लाह बस्ती, पत्थरघाट, गोरा बाजार, धोबीटोला मे पोषण माह के महत्व को को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने समझाया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रावती ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों के घर- घर जाकर समझाएं कि मां का दूध सर्वोत्तम आहार है। बच्चे देश के भविष्य है। जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य भी स्वस्थ रहेगा। गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा बच्चों को निर्धारित समय पर सभी टीके अवश्य लगावाना चाहिए। इसके साथ हीं नियमानुसार पूरक आहार भी दे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जशोदा मां की भूमिका में अपने दायित्वों के निर्वहन करने की अपील की। इस अवसर पर गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी कराया गया। इस दौरान मुख्य सेविका कमलावती देवी, सुशीला देवी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा पासवान, मीना श्रीवास्तव, अनिता देवी, रीता कुशवाहा, सीमा मौर्या, सुनीता पाण्डेय, पुष्पा मौर्या, अनीता गुप्ता, इंदु देवी आदि मौजूद रहे।