Search
Close this search box.

जब करण जौहर ने की राम्या की बॉडी शेमिंग, महेश भट्ट के असिस्टेंट का सनसनीखेज खुलासा

Share:

राम्या कृष्णन, शाहरुख खान, महेश भट्ट

इन दिनों अभिनेत्री राम्या कृष्णन का जब भी नाम जेहन में आता है तो तस्वीर उभरती है, ‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों में दमदार महारानी के किरदार शिवगामी की। ऐसी ही एक मजबूत मां का किरदार राम्या ने हालिया रिलीज फिल्म ‘लाइगर’ में भी किया। फिल्म ‘लाइगर’ के निर्माताओं में से एक करण जौहर भी हैं और इसके बरसों पहले उनके पिता यश जौहर ने भी राम्या कृष्णन को अपनी एक फिल्म में बतौर हीरोइन साइन किया था। लेकिन, कहते हैं कि तब यश जौहर के बेटे करण जौहर ने ही जिद करके राम्या फिल्म से निकलवा दिया था। करण जौहर का तर्क ये था कि शाहरुख खान की हीरोइन बनने के हिसाब से राम्या कृष्णन ‘मोटी’ हैं।
राम्या कृष्णन, शाहरुख खान

यश चोपड़ा की फिल्म से शुरुआत
हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने साल 2003 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से शुरुआत की लेकिन जो सफलता उन्हे दक्षिण की फिल्मों में मिली उतनी सफलता उन्हे हिंदी फिल्मों में मिल नहीं पाई। राम्या हिंदी सिनेमा की कुछ बेहद चर्चित फिल्मों का हिस्सा रही हैं। इसमें ‘खलनायक’, ‘बनारसी बाबू’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘चाहत’ और ‘वजूद’ जैसी फिल्में शामिल हैं। राम्या कहती हैं, ‘फिल्म ‘क्रिमिनल’ से मुझे बेहद उम्मीदें रहीं। ये फिल्म हिंदी और तेलुगू में एक साथ बनी। फिल्म को तेलुगू में तो काफी सराहा गया लेकिन हिंदी में इस फिल्म के न चलने से हिंदी सिनेमा में मेरा करियर आगे नहीं बढ़ा।’
राम्या कृष्णन, शाहरुख खान और पूजा भट्ट

‘डुप्लीकेट’ में इस तरह मिला मौका
फिल्म ‘क्रिमिनल’ के निर्देशक महेश भट्ट की ही एक और फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘डुप्लीकेट’ के लिए भी उन्हें साइन किया गया था। इससे पहले राम्या एक और फिल्म ‘चाहत’ में भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी थीं। लेकिन, फिल्म ‘डुप्लीकेट’ के मुहूर्त पर फिल्म की हीरोइन के रूप में दिखीं राम्या कृष्णन बाद में फिल्म की शूटिंग पर नजर नहीं आईं। राम्या को इस फिल्म में लेने का सुझाव उन दिनों महेश भट्ट के असिस्टेंट रहे निर्देशक विवेक शर्मा ने दिया था।
गोविंदा, राम्या कृष्णन

करण जौहर ने की बॉडी शेमिंग
लेकिन ‘डुप्लीकेट’ की शूटिंग शुरू हुई तो राम्या कृष्णन की जगह फिल्म में सोनाली बेंद्रे ने ली। ‘डुप्लीकेट’ के लिए राम्या कृष्णन का फोटो शूट भी हो चुका था और फिल्म का जब मुहूर्त हुआ तब भी राम्या कृष्णन ही फिल्म हीरोइन थी। इस बारे में तफ्तीश करने पर पता चलता है कि ‘डुप्लीकेट’ के निर्माता यश जौहर के बेटे करण जौहर को उन दिनों राम्या कृष्णन का बढ़ा हुआ वजन ठीक नहीं लग रहा था।

बड़े मिया छोटे मिया में अमिताभ बच्चन के साथ राम्या कृष्णन

24 साल बाद धर्मा में वापसी
करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती शुरू से रही है। करण जौहर अपने दोस्त और फिल्म ‘डुप्लीकेट’ के हीरो शाहरुख के साथ एक छरहरी हीरोइन चाह रहे थे। करण जौहर की इसी जिद के चलते राम्या की फिल्म से छुट्टी हुई और ‘डुप्लीकेट’ के 24 साल बाद राम्या कृष्णन अब जाकर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की हालिया रिलीज फिल्म ‘लाइगर’ में मां की भूमिका में नजर आईं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news