केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा द्वारा भारत में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप को हरी झंडी दे दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबाल एसोसिएशन (फीफा) अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए शाइनिंग ऑफ गारंटी को मंजूरी दे दी।
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप-2022 भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। द्विवार्षिक युवा टूर्नामेंट का सातवां संस्करण भारत द्वारा आयोजित होने वाली पहली फीफा महिला प्रतियोगिता होगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि महिला फुटबॉल विश्वकप में 16 टीमें भाग लेंगी। इसकी प्रतियोगिताएं नवी मुंबई, गोवा और भुवनेश्वर सहित तीन शहरों में होंगी। उन्होंने कहा कि इससे महिला खिलाड़ियों को अच्छे अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही देश में फुटबॉल को भी बढ़ावा मिलेगा।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को खेल के मैदान के रख-रखाव, स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता, ऊर्जा एवं केबल बिछाने तथा मैदान व प्रशिक्षण साइट की ब्रांडिंग आदि के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता का वित्तीय परिव्यय राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को सहायता योजना के लिए बजटीय आवंटन से वहन किया जाएगा।