उत्तराखंड में बाहरी लोगों के शराब बेचने वालों की पौ बारह हो रही है। इसका प्रमाण कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत माजरी क्षेत्र में आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा पकड़ा गया एक अवैध गोदाम है जहां बुधवार को नकली शराब से भरे गोदाम से डेढ़ सौ पेटी नकली शराब पकड़ी गई जिसकी कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही है।
आबकारी टीम को कार्रवाई के दौरान ऐसे रैपर भी मिले हैं, जिन्हें बोतल पर लगाया जाता है। फिलहाल विभाग इसकी छानबीन कर रहा है और इस शराब को मिलावटी शराब के रूप में देखा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। उनका कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है।
इस क्षेत्र में लगभग एक साल से यह गोदाम संचालित हो रहा है। यहां बाहर से शराब लाकर रखी जाती है। लंबे समय से चल रहे इस गोदाम का आबकारी विभाग को भी पता नहीं चला। पता चलने पर छापेमारी की गई।