Search
Close this search box.

गुजरात तट से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

Share:

cost gurd seize boat and drugs from jkho 

costguard in arb sagar

गुजरात के समुद्री तट पर एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है जिससे 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। गुजरात एटीएस और तटरक्षक बल की कार्रवाई में बरामद ड्रग्स की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपये बताई गई है। ड्रग्स लाने वाले 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब की जेल में बंद एक नाइजीरियन ने यह मादक पदार्थ खरीदा था, इसलिए यह खेप पंजाब पहुंचाई जानी थी।

इन दिनों गुजरात में ड्रग्स की बरामदगी का मुद्दा चुनाव के साथ गर्माता जा रहा है। इस बीच गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और तटरक्षक बल के संयुक्त अभियान में जखों पोरबंदर तट से 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा में 6 मील अंदर पकड़ा गया। अधिकारियों ने कहा, आईसीजी की दो तेज हमले वाली नौकाओं ने गुजरात में जखाउ तट से 33 समुद्री मील दूर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा।

यह ड्रग्स पाकिस्तानी नाव से बरामद की गई है जिसे लाने वाले 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि यह खेप पंजाब भेजी जानी थी, क्योंकि इसे पंजाब की जेल में बंद एक नाइजीरियन ने खरीदी थी। अब इस पूरे मामले की जांच केन्द्रीय एजेंसी को सौंपने और जांच का दायरा पंजाब की जेल तक पहुंचने की संभावना है।

गुजरात में पहले भी पकड़ी जा चुकी है ड्रग्स

23 अप्रैल, 2022- वडोदरा से 7 लाख से अधिक ड्रग्स जब्त

21 अप्रैल, 2022- कंडला बंदरगाह से 250 किलो मादक पदार्थ जब्त

3 मार्च, 2022- अहमदाबाद हवाई अड्डे से 60 करोड़ की दवाएं जब्त

12 फरवरी, 2022- अरब सागर से 800 किलो मादक पदार्थ जब्त

15 नवंबर, 2021- मोरबी से 600 करोड़ की दवाएं जब्त

10 नवंबर, 2021- द्वारका से 65 किलो मादक पदार्थ जब्त

10 नवंबर, 2021- सूरत से 5.85 लाख का नशीला पदार्थ जब्त

24 अक्टूबर, 2021- अहमदाबाद से 25 लाख की दवाएं जब्त

12 अक्टूबर, 2021- बनासकांठा से 117 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

10 अक्टूबर, 2021- साबरकांठा से 384 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त

27 सितंबर, 2021- बनासकांठा से 26 लाख की नशीला पदार्थ जब्त

24 सितंबर, 2021- सूरत से 10 लाख रुपये की नशीला पदार्थ बरामद

23 सितंबर, 2021- पोरबंदर समुद्र से 150 करोड़ रुपये की नशीला पदार्थ जब्त

16 सितंबर, 2021- मुंद्रा बंदरगाह से 3000 किलो मादक पदार्थ जब्त

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news