Search
Close this search box.

1965 और 1971 के युद्धों के वीर योद्धाओं को मंगलवार को जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों ने भारतीय सेना के इन वीर योद्धाओं के योगदान की सराहना की। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में मंगलवार को वीर चक्र प्राप्त भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों को सम्मानित किया गया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक वीर सैनिक को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 13 लाख रुपए के चेक और पौधे भेंट किए गए। जनप्रतिनिधियों ने इसे उप्र सरकार की ओर से भारतीय सेना के ऑफिसर और जवानों के लिए बहुत बड़ा कदम करार दिया। इस अवसर पर बिग्रेडियर रणबीर सिंह, बिग्रेडियर जेके तौमर, कर्नल जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्रा कुमारी पत्नी मेजर रणबीर सिंह, मुनेश देवी पत्नी शहीद यशवीर सिंह को सम्मानित किया गया। वीर चक्र से सम्मानित योद्धाओं ने उप्र सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है और कई ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया है जिससे भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा है। इससे आज की पीढ़ी को प्रोत्साहन भी मिला है, जिससे वो देश की रक्षा के लिए आगे आने के लिए तैयार हैं। निदेशक सैनिक कल्याण लखनऊ ब्रिगेडियर रवि ने प्रत्येक अवार्डी एवं मुख्य अतिथि को स्मारिका एवं वीरता से सम्बन्धित पुस्तक भेंट की। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने बताया कि पहले वीर चक्र से सम्मानित सैनिकों को केवल 66 हजार रुपए दिए जाते थे। जिसे बढ़ाकर अब 85 हजार 800 रुपए कर दिया गया है। परन्तु वर्ष 1986 से पहले वीर चक्र से अलंकृत सैनिकों को एक मुश्त अनुदान नहीं मिल पाया था। उप्र सरकार ने एकमुश्त देकर सभी कैश रिवार्ड को बराबर कर दिया है। कार्यक्रम में निमिषा, अनुज जैन, रमाकान्त जैन, अभिषेक अग्रवाल, रविन्द अग्रवाल, शिवकुमार काम्बोज आदि उपस्थित रहे।

Share:

राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार अरुण थप्पा के निधन पर कठुआ प्रेस क्लब ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखकर जताया शोक

कठुआ के वरिष्ठ पत्रकार अरुण थप्पा के निधन पर कठुआ प्रेस क्लब ने शोक जताया है। इसी को लेकर क्लब द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के प्रधान संजय पाठक, उप चेयरमैन राजकुमार राजा, महासचिव हरप्रीत सिंह सेठी, संयुक्त सचिव मोहन शर्मा, रविंद्र सलाथिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, सचिन खजुरिया, सर्वजीत सिंह, कुलदीप चौधरी, मुनीष खजुरिया, राजेश ठाकुर, राकेश संब्याल, पंकज मिश्रा, अजय सैनी सहित अन्य सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने अरुण थप्पा द्वारा मीडिया के क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी उल्लेख करते हुए सराहना की, वक्ताओं ने कहा कि मीडिया के माध्यम से अरुण थप्पा ने लोगों की आवाज को शासन और प्रशासन तक पहुंचाने का बेहतरीन कार्य किया था। उनकी कमी हमेशा ही पत्रकार जगत को खलेगी। अरुण ठप्पा बॉलीबुड के महानायक अमिताभ बचन के हाथों भी सम्मानित हो चुकें हैं। सभी सदस्यों ने अरुण थप्पा के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस मौके पर शोक सभा मे बोलते हुए प्रेस क्लब कठुआ के सदस्यों ने अरुण थप्पा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके साथ जुड़े अपने पुराने संस्मरणों की याद सांझा की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news