आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े वादे कर पंजाब में अपनी सरकार तो बना दी, लेकिन पंजाब में जो हालात हो गए हैं, उससे अब आप के झूठ और फरेब का पर्दाफाश हो गया। पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए दिल्ली मॉडल का प्रचार करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में यह हाल है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में बीते चार माह से बच्चों को किताबें नहीं मिल रहीं। पूर्व की पंजाब कांग्रेस सरकार के समय में शिक्षा के मामले में पंजाब देशभर में एनएएस सर्वे में अव्वल आया था। लेकिन आज पंजाब में शिक्षा का ग्राफ गिर गया है। भगवंत मान सरकार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का बड़े जोरों से प्रचार कर रही हैं। इनकी हालत यह हैकि इनमें ब्लड टेस्ट करने के लिए भी स्टाफ तक नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में भगवंत मान सरकार बनी है तब से वहां कानून व्यवस्था खराब हो गई है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। पंजाब पुलिस ने उनके एक भी कातिल को नहीं पकड़ा, दिल्ली पुलिस ही कातिलों को पकड़ पाई। कहा कि पंजाब के आम आदमी पार्टी सरकार के स्पीकर की गाड़ी के आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा गया। आप के दो एमएलए की शर्मिंदा करने वाली हरकतों की वीडियो वायरल हो हुईं।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में आप सरकार ने दो माह में ही प्रचार करने पर 37 करोड़ रुपए फूंक डाले हैं। उन्होंने आरोप जड़ा कि हिमाचल में पंजाब के पैसों से आम आदमी पार्टी प्रचार कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकारी हैलीकॉप्टर में आकर हिमाचल के लोगों को झूठी गारंटियां दे रहे।