पूरी दुनिया में भारत की मातृभाषा हिंदी का परचम लहराने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि बेगूसराय में हिन्दी दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी कड़ी में साहित्य अकादमी द्वारा जिला मुख्यालय के कर्मयोगी सभागार में हिन्दी दिवस-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय सीतामढ़ी के प्राचार्य डॉ. रामनरेश पंडित रमण तथा विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील लेखक संघ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र राजन एवं दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार होंगे।
जिला साहित्य अकादमी के महासचिव अग्निशेखर ने बताया कि इस अवसर पर नौ साहित्यकार, पत्रकार एवं रंगकर्मी को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें साहित्यकार उपेन्द्र राम को शिव शंकर ठाकुर स्मृति सम्मान, पुष्कर प्रसाद सिंह को जनार्दन प्रसाद सिंह साहित्य सेवी स्मृति सम्मान, डॉ. शशि भूषण कुमार शशि को डॉ. आनंद नारायण शर्मा स्मृति सम्मान, नीलू चौधरी को डॉ. वचनदेव कुमार स्मृति सम्मान, डॉ. रामा मौसम को शिवनंदन सिंह स्मृति सम्मान एवं संजीव कुमार शाहिद को रामावतार यादव शक्र स्मृति सम्मान दिया जाएगा।
इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय को जावेद इकबाल स्मृति पत्रकारिता सम्मान एवं रूपेश कुमार को कामता प्रसाद सिंह स्मृति पत्रकारिता सम्मान तथा रंगकर्मी परवेज यूसुफ को अशोक पाठक स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।