वाराणसी में पिछले तीन चार दिनों से उमस के बाद अब हवा का रुख बदला तो लोगों को राहत मिली। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवाओं का ही असर है कि सोमवार देर शाम से शुरू बूंदाबांदी के बाद पूरी रात बारिश होती रही। इस वजह से मौसम भी खुशनुमा हो गया है।
इधर मंगलवार को सुबह बारिश तो कम हो गई लेकिन रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम में बदलाव का ही असर है रात में सिहरन सा लगने लगा है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार नम हवाओं का दबाव बढ़ने की वजह से अभी इसका असर एक दो दिन और रहेगा। बारिश कि सम्भावना बनी है। तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।