नदिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का सबसे सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कुछ ही दिनों में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2022 की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि आयोग ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया है। लेकिन कैलेंडर के मुताबिक इसकी अधिसूचना 10 सितंबर को जारी की जानी थी। CGL की यह भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद खास साबित हो सकती है। गौरतलब है कि इस भर्ती के माध्यम से देश के केंद्रीय सचिवालयों के अलावा राज्य स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देने का मौका मिलता है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए। कैंडिडेट्स भर्ती के नोटिफिकेशन तथा इस भर्ती से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट्स के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस भर्ती के लिए आय़ोजित किए जाने वाले एग्जाम की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे खास SSC CGL Course – Downlode Now की सहायता ले सकते हैं।
पिछली भर्तियों में कितने अभ्यर्थियों ने लिया था हिस्सा :
CGL भर्ती 2019 के लिए आयोजित की गई पहले चरण की परीक्षा में 9,78,103 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 1,25,279 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता पाई थी। इस भर्ती में अंतिम रूप से कुल8421 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। वहीं CGL भर्ती 2018 के पहले चरण की परीक्षा में 8,37,000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 1,50,396 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता हासिल की थी। इस भर्ती के जरिए कुल 11105 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली थी। इसके अलावा 2020 और 2021 की CGL भर्तियों के CBT 1 में 10 से 11 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि CGL भर्ती 2020 में रिक्तियों की संख्या 7035 थी और CGL भर्ती 2021 के जरिए 7686 पदों को भरा जाना है।
क्या होगी सैलरी :
इस भर्ती के अंतर्गत लेवल 8, लेवल 7, लेवल 6, लेवल 5 और लेवल 4 जैसे कुल 5 पे लेवल के पोस्ट आते हैं। इन पांचों पे लेवल के पदों पर सैलरी अलग अलग होती है। 8 वे पे लेवल के तहत आने वाले पदों केलिए ग्रेड पे 4800 रुपए और पे स्केल 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये होगा। जबकि 7 पे लेवल के पदों पर ग्रेड पे 4600 रुपये और पे स्केल 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये, 6 पे लेवल के पदों पर ग्रेड पे4200 रुपये और पे स्केल 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये, 5 पे लेवल के पदों पर ग्रेड पे 2800 रुपये और पे स्केल 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तथा 4 पे लेवल के पदों पर ग्रेड पे 2400 रुपये और पेस्केल 25,500 रुपये से 81,100 रुपये होगा। CGL भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को महंगाई भत्ता तथा शहरों के अनुसार हाउस रेंट अलाउंस के साथ अन्य कई तरह के भत्तों का भी लाभ मिलता है।
कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलताडॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं केलिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की Safalta App के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।