नए-नए फरमान जारी करके मंडियां बंद करने पर तुली सरकार
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने ई-ट्रेेडिंग पर फसल खरीद करने का फरमान वापिस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश का व्यापारी सडक़ों पर उतरकर इसका विरोध करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हर रोज नये-नये फरमान जारी करके सरकार मंडियां बंद करने पर तुली है। बजरंग गर्ग सोमवार को उकलाना में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर कच्चा आढ़ती एसोसिएशन की ओर से बनाई गई टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार नए-नए फरमान जारी करके मंडियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। पहले ही सरकार देश व प्रदेश में सरकारी अनाज मंडियां बंद करने के लिए प्राइवेट मंडियां बनाने का कानून लेकर आई थी। इसी प्रकार सरकार अब किसानों की फसल ई-ट्रेडिंग पर खरीद करने का आदेश करके किसान व आढ़तियों को तंग करने में लगी हुई है, परंतु देश का व्यापारी कोई भी अनाज ई- ट्रेडिंग के माध्यम से खरीद-बेच नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि किसान की हर फसल पहले की तरह खुली बोली में बिकनी चाहिए ताकि किसान को अपनी फसल के अच्छे दाम मिल सके।
बजरंग गर्ग ने कहा कि इस सरकार ने खुले आटा, चावल, दूध, दही, कपड़ा, चीनी पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाकर व धान पर मार्केट फीस एक प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत करके किसान व जनता पर नाजायज टैक्सों का बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए जो व्यापारी, किसान, मजदूर व आम जनता के हित में ना हो। अगर सरकार ने ई-ट्रेडिंग पर फसल खरीद का कानून वापिस नहीं लिया तो प्रदेश का व्यापारी सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करेगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल उकलाना प्रधान महेश बंसल, युवा प्रधान विनोद मित्तल, चेयरमैन सुशील सिंगला साहू, प्रदेश प्रचार सचिव सतीश दनौदा, उपप्रधान श्याम सुंदर बंसल, अग्रोहा धाम उकलाना प्रधान सुरेश गर्ग, सुभाष फरीदपुरिया आदि व्यापारी नेताओं ने अपने विचार रखे।