ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण में फैसला आने के बाद कानपुर पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी तेज कर दी है। क्योंकि अमूमन ऐसा देखा गया है कि सोशल मीडिया से ही अफवाहें फैलती हैं जिससे माहौल बिगड़ता है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने अपने मातहतों को निर्देश जारी किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय सोशल मीडिया पर आने वाले वक्तव्य की कड़ी निगरानी करें। इस दौरान यदि कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाय।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी करने के लिए पुलिस की खुफिया एजेंसी सक्रिय है। शहर में भी सड़कों पर प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया । शहर के संवेदनशील इलाकों में जेब्रा पुलिस, फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी, सिविल पुलिस,पीएसी, यूपी 112 के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा के लिए जैसे सड़कों पर रूट मार्च कर रहे हैं।