मंड़ुवाडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को एक जर्जर मकान की छत गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गई। वहीं, उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पड़ोसियों और परिजनों ने घायल बच्चे को मलबे से निकाल कर अस्पताल भिजवाया। बच्चे की हालत देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
शिवदासपुर स्थित सिन्धोरिया पोखरे के समीप एक जर्जर मकान में भरत राजभर की सिलाई दुकान है। दुकान से सटे कमरे में उसका परिवार रहता हैं। आज सुबह उसके दोनों बच्चे कमरे में सो रहे थे और पिता व अन्य परिजन दुकान में बैठे थे। इस दौरान अचानक छत पर लगी पत्थर की पटिया टूट कर नीचे गिर गई। पटिया और मलबे में दबकर डेढ़ वर्षीय बालक पूंचू और उसका बड़ा भाई पुल्लू गंभीर रूप से घायल हो गये। पिता भरत और पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर किसी तरह दोनों बच्चों को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पूंचू को मृत घोषित कर दिया और पुल्लू को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। पूंचू की मौत के बाद परिवार वाले सदमे में हैं। बच्चे की मां उषा रो-रोकर बेहाल है। पड़ासियों के मदद के मासूम पूंचू का शव गंगा में परिजनों ने प्रवाहित कर दिया।