शुक्रवार का दिन बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और बॉलीवुड की उम्मीदों पर खरी उतरी। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, साउथ की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए बैठी हैं। एक तरफ जहां ‘कोबरा’ अपनी लागत को निकालने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ, ‘सीता रामम’ जल्द ही 100 करोड़ रुपये क्लब में प्रवेश ले सकती है।
ब्रह्मास्त्र
बायकॉट ट्रेंड के बीच आलिया-रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर नेट 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यदि हम अलग-अलग भाषा में हुए कारोबार की बात करें तो अयान मुखर्जी की फिल्म ने हिंदी में 32.50 करोड़ और तेलुगू में 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
विज्ञापन
कोबरा
चियान विक्रम की फिल्म ‘कोबरा’ दूसरे हफ्ते के अंत तक आते-आते ढेर हो गई। ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली यह फिल्म दो हफ्तों में मात्र 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है। यदि हम दसवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अनुमानित 0.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। यही कारण है कि इस फिल्म को ‘फ्लॉप’ करार दिया गया है।
सीता रामम
मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना और दुलकर सलमान की फिल्म सीता रामम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 82.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। बता दें कि मृणाल ठाकुर की फिल्म 9 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।
विज्ञापन
कार्तिकेय 2
निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन अभिनीत कार्तिकेय 2 ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को हिंदी पट्टी के दर्शकों से इतनी सराहना मिलेगी। फिल्म की इसी सफलता को देखते हुए निखिल ने फिल्म को मलयालम भाषा में रिलीज करने का फैसला किया है। आ रही जानकारी के मुताबिक कार्तिकेय 2, 23 सितंबर को केरल के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।