अग्निपथ के तहत छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय को एक लाख 42 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। चार सितंबर को बंद हुए रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती का शेड्यूल अक्टूबर में जारी होगा। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर बनारस सहित 12 जिलों से आवेदन प्राप्त हुए हैं।
सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े 12 जिलों आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, संतरविदास नगर (भदोही) व वाराणसी के युवाओं की भर्ती 16 नवंबर से शुरू होगी और छह दिसंबर तक चलेगी। वाराणसी के युवाओं की भर्ती सबसे आखिरी में होगी। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार 12 जिलों की रैली का शेड्यूल अक्तूबर में जारी किया जाएगा।