Search
Close this search box.

जीएचएस गेट से बच्ची को अगवा करने की कोशिश, आरोपी के बैग से स्प्रे, डायरी, चॉकलेट, टेप मिला

Share:

Prayagraj News :  जीएचएस के बाहर बच्चा चुराने वाले युवक को लोगों ने पकड़ा।

सिविल लाइंस में गर्ल्स हाईस्कूल गेट से शुक्रवार को बच्ची को अगवा करने की कोशिश पर सनसनी फैल गई। एक शख्स जूनियर सेक्शन की छात्रा को हाथ पकड़कर ले जाते पकड़ा गया। अभिभावकों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ में जुटी रही।

घटना सुबह सात बजे के करीब स्कूल खुलने के समय हुई। बच्चे स्कूल जा रहे थे और इसी दौरान एक शख्स जीएचएस गेट से कुछ दूर पर बच्ची का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ ले जाते दिखा। शक होने पर अभिभावकों ने उसे टोका तो उसने भागने की कोशिश की। इस पर लोगों ने खदेड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद एक महिला अभिभावक तो इतनी आक्रोशित हुई कि उसने भी उस पर थप्पड़ बरसाए।

सूचना मिली तो पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। अभिभावकों ने बताया कि पूछताछ करने पर उसने अपना मोबाइल पटककर तोड़ना चाहा। उसके बैग से स्प्रे, डायरी, चॉकलेट, ब्लेड व टेप भी मिला। यह भी कहा कि उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे जो भाग निकले।

पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम तौसीफ पुत्र अंसार बताया। मोबाइल के जरिये परिजनों से बात की गई तो पता चला कि उसके पिता का नाम अंसार है और वह दिल्ली में महिंद्रा पार्क, जहांगीर नगर में रहकर प्राइवेट काम करता है।

Prayagraj News :  जीएचएस के बाहर पकड़े गए बच्चा चोर की जमकर पिटाई की गई।

युवक मूल रूप से फूलपुर के अगहा गांव का रहने वाला है। जानकारी देने पर दोपहर बाद उसका भाई व गांव का प्रधान भी सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। पुलिस को बताया कि तौसीफ की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा है और वह चार दिन से लापता था।

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घरवालों से कहा गया है कि वह इलाज संबंधी दस्तावेज लेकर आएं। अभिभावकों ने फौरी सूचना दी है लेकिन फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Prayagraj News :  जीएचएस के बाहर पकड़े गए बच्चा चोर की जमकर पिटाई की गई।

अभिभावकों ने सामूहिक तहरीर दी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
इस मामले में मौके पर मौजूद करीब दो दर्जन अभिभावकों ने पुलिस को लिखित शिकायत की। इसमें घटनाक्रम का जिक्र करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। उधर इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमे के लिए किसी वादी का होना आवश्यक है। फिलहाल कोई बतौर वादी सामने नहीं आया है। कुछ ऐसी ही बातें सीओ सिविल लाइंस ने भी कहीं। मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। आरोप से संबंधित कोई भी पुष्टिकारक तथ्य प्रकाश में आने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Prayagraj News :  जीएचएस के बाहर पकड़े गए बच्चा चोर को पीटते अभिभावक।

अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने यह भी बताया कि बच्चा चोरी के संबंध में अफवाह फैलाकर भय व्याप्त करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बच्चा चोरी से संबंधित फर्जी मैसेज, पोस्ट या ट्वीट करने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।
Prayagraj News :  आरोपी के पास बरामद किया गया आधार कार्ड।बच्चों को करें जागरूक, गेट पर पुलिसकर्मियों की हो तैनाती
घटना के बाद जीएचएस की प्रधानाचार्य डॉ. विनीता इसूबियस ने अभिभावकों से अपील की है कि वह बच्चियों को समझाऐं। बताएं कि वह अपरिचित से बात न करें और किसी प्रलोभन में न आएं। वाहन चालकों को भी निर्देशित करें कि वह बच्चियों को गेट तक छोड़ें। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने स्कूल के सभी गेटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की भी मांग की है। आरोप लगाया कि युवक ने जूनियर विभाग की बच्ची का हाथ पकड़कर उसे अगवा करने की कोशिश की। 

Prayagraj News :  बच्ची चोरी की घटना के बाद जीएचएस के बाहर जुटी भीड़।
घटना के चलते कई घंटे तक विद्यालय पर अफरातफरी का माहौल रहा। अभिभावकों ने इस संबंध में सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर भी दिया है। हालांकि देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करती दिखी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news