पुलिस अधीक्षक चारु निगम निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत टीआई एवं पुलिस टीम के द्वारा ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग की, जिसमें एक स्लीपर बस फिटनेस ना होने के चलते सीज कर दी गयी। वही एक स्कूली बस तथा 5 ऑटो के चालान काटने के साथ सात वाहनों पर कार्यवाही की गई है।
बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बा बेला में टीआई देवेंद्र कुमार शर्मा एवं थाना बेला पुलिस के द्वारा कस्बे के मैन चौराहे एवं थाने के समीप वाहनों की अचानक चेकिंग की गई तो संचालकों में हड़कंप मच गया। वाहन चेकिंग के दौरान टीआई ने एक स्लीपर बस को बिना फिटनेस के चलते सीज कर दी गई। वही एक स्कूली बस जिसमें अधिक बच्चे होने के कारण चेकिंग के दौरान चालान काट दिया गया। टीम के द्वारा ऑटो की चेकिंग की गई। जिसमें 5 ऑटो के चालान काटे गये। पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन संचालक में हड़कंप मच हुआ है।
टीआई ने वाहन चेकिंग के उपरांत बातचीत के दौरान कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अभियान अनवर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस सही होनी चाहिए इसके अलावा यदि ओवर लोड वाहन पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुपहिया एवं चार पहिया के अलावा ऑटो संचालक भी यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें, अन्यथा अभियान के तहत कार्यवाही की जायेगी।