Search
Close this search box.

ग्राम कचहरी की अस्मिता बचाए रखने के लिए एकजुट होने लगे हैं सरपंच

Share:

बैठक में उपस्थित सरपंच

सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने की सबसे पहली कड़ी ग्राम कचहरी की अस्मिता बचाए रखने तथा व्यवस्था में व्याप्त को कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को पंच-सरपंच संघ की बैठक चेरिया बरियारपुर प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत भवन में सरपंच मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

बैठक में उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष हैवतपुर पंचायत के सरपंच विजय कुमार सिंह एवं जिला सचिव मंझौल पंचायत-एक के सरपंच सुरुचि देवी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पंच सरपंच की सुरक्षा, ग्राम कचहरी की व्यवस्था, पंच और सरपंच के साथ सरकार एवं प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक पदाधिकारी द्वारा किए जा रहे अव्यवस्थाओं को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा किया गया।

बनहरा पंचायत के सरपंच मीना देवी के पुत्र के हत्यारा का जल्द से जल्द गिरफ्तारी होने के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया है। सरकार पंच सरपंच संघ एवं ग्राम पंचायत से जुड़े हुए आम जनमानस के साथ अन्याय कर रही है। इसी सभी मुद्दों को लेकर बिहार के सभी प्रखंड में बैठक कर पंच एवं सरपंच तमाम मुद्दों पर अपने मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। चेरिया बरियारपुर प्रखंड कोषाध्यक्ष बसही पंचायत के सरपंच महेंद्र दास एवं संघ के जिला सचिव प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने कहा कि वर्तमान में पंचायत के अंदर ग्राम कचहरी की दुर्दशा से आम जनमानस को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है।

सरकार चुनाव के समय तरह-तरह का लोकलुभावन वादा करके अपने वादों से मुकर रही है, सरकार ग्राम कचहरी न्यायपालिका के साथ दुर्व्यवहार लगातार कर रहा है। वर्तमान में बिहार में कई ग्राम कचहरी के सरपंच पर मुकदमा तथा सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि की हत्याएं हो रहे हैं। इसके लिए पंच सरपंच संघ एकजुट होकर बिहार के सभी जिलों में चरणबद्ध आंदोलन करेगा। अपनी सुरक्षा, ग्राम कचहरी की व्यवस्था एवं आम जनमानस की न्याय संगत व्यवस्थाओं को लेकर सरकार जल्द से जल्द मांग पूरा करे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news