आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि आजाद मार्केट में शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन इमारत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की लापरवाही से गिरी। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि अगर एमसीडी अपने दायित्व का समय पर निर्वाहन करती तो यह हादसा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि इस भवन का नक्शा गैरकानूनी तरीके से पास करवाया गया। इस इलाके में 100 गज से अधिक का नक्शा पास नहीं किया जा सकता। जबकि निर्माणाधीन भवन 100 से अधिक था। पहले यहां चार मंजिला इमारत बनाई गई बाद में बेसमेंट के निर्माण का कार्य शुरु किया गया।
सौरभ ने कहा कि इस हादसे पर उपराज्यपाल को जवाब देना चाहिए, क्योंकि अभी एमसीडी की देखरेख उन्हीं के हाथों में है। भवन निर्माण में लापरवाही सामने आई है। ऐसे में एमसीडी के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।