मथुरा में बीते दिनों हुए अनन्या यादव उर्फ हिना मर्डर केस में पीड़ित परिजन व समर्थकों ने वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से मिले। उन्होंने हिना के ससुरालीजनों की गिरफ्तारी कराने की गुहार लगायी। मंत्री ने लखनऊ के आवास पर हिना के परिजन की फरियाद सुनी और उन्हें स्थानीय पुलिस प्रशासन से मिलने के लिए कहा।
मृतक अनन्या यादव उर्फ हिना के परिजनों का कहना है कि मथुरा पुलिस ने उक्त घटना में मुख्य आरोपी पति माधव को गिरफ्तार कर जेल दिया है। जबकि अभियुक्त माधव के पिता व कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव व उनकी पत्नी मधु के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। परिजन ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और उसमें मृत बेटी हिना के सास व ससुर को भी आरोपी बनाने व गिरफ्तारी की वे मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मथुरा के जीआईसी चौराहा के पास ससुराल में अनन्या उर्फ हिना का शव पंखे से लटका मिला था। मृतक हिना के भाई नीतेश की तहरीर पर मुकदमा लिखकर पुलिस ने पति माधव की गिरफ्तारी की थी। वहीं भाई ने बहन की हत्या में मथुरा पुलिस से उसके ससुर देवेन्द्र यादव व उनकी पत्नी मधु की गिरफ्तारी करने की मांग रखी है।