उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग में सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता एवं बचाव की जानकारी के लिए शिविर आयोजित किया गया। सचिव कामायनी दूबे ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के अस्तर में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। जिसके कारण बहुत सी महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। इससे बचाव के लिए महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है। इसके लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहिए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने डा. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर, सर्वाकल कैंसर तब होता है जब कोशिकाएं गर्भाशय ग्रीवा के स्तर में असामान्य रूप से विकसित होती हैं। जो निचले गर्भाश्य की गर्दन या संकीर्ण हिस्सा होता है। सामान्यतः इसे बच्चेदानी का कैंसर भी कहते है। कम उम्र में कई यौन सम्बन्ध होने या यौन सक्रिय होने से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के विकास की संभावना बढ़ जाती है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं और ज्यादातर गंभीर और जानलेवा स्थितियों का कारण बनते है। यही कारण है कि वैश्विक स्तर पर हर साल लाखों लोगों की मौत कैंसर के कारण हो जाती है। सर्वाईकल कैंसर ऐसा एक गंभीर कैंसर है, जो महिलाओं में होता है। इसके मामले पिछले कुछ वर्षो में भारत में भी तेजी से बढ़े है। सर्वाइकल कैंसर को प्रोजेक्ट के माध्यम से लघु फिल्म दिखाकर बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. संजय कुमार, डीआईओएस अशोक नाथ तिवारी, राजकीय सिटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाठक, शालिनी श्रीवास्तव सहित सभी छात्राएं उपस्थित रही।