मौसम की मार से मंडी में एक बार फिर सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। टमाटर 40 से 60 रुपये प्रति किलो हो गया है तो नीबू के भाव भी बढ़ गए हैं। इधर लग्न न होने से तेल के भाव में कमी तो आटा, चावल, दाल की कीमतों में पांच से दस रुपये की वृद्धि हुई है।
मौसम की मार से मंडी में एक बार फिर नींबू के भाव के बढ़ गए है। टमाटर भी 40 से 60 रुपये प्रति किलो हो गया है। इधर लग्न न होने से तेल के भाव में कमी तो आटा, चावल, दाल की कीमतों में पांच से दस रुपये की वृद्धि हुई है।
मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है बारिश कम होने और मौसम के अनुकूल न होने से टमाटर सहित सब्जियों की आवक मंडी में कम हो गई है। जिससे थोक दर में वृद्धि होने से फुटकर कीमतें बढ़ी हैं।
पहड़िया मंडी के व्यापारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि नींबू की आवक ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्यों से होती है, लेकिन वहां उत्पादन कम होने से मंडी में नींबू की आवक कम है, जिससे कीमत बढ़ रही है। पहले एक नींबू की कीमत दो से तीन रुपये थी। अब फुटकर बाजार में एक नींबू पांच से छह रुपये में मिल रहा है। विशेश्वरगंज किराना मंडी के व्यापारी रामधनी ने बताया कि इस समय लग्न न होने से तेल की कीमतों में पांच से 10 रुपये की कमी आई है। जबकि आटा, चावल, दाल की कीमतों में पांच से छह रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
सब्जी पहले अब
आलू 20 25
प्याज 20 25
टमाटर 20 40 से 60
हरी मिर्च 30 से 40 60
भिंडी 15 से 20 20 से 25
करेला 30 40
पालक 25 30
परवल 40 60
करैला 35 40
बैगन 20 40
कोहड़ा 30 30
लौकी 20 30
नोट- सब्जियों के भाव मंडुवाडीह सब्जी बाजार के अनुसार प्रति किलो की दर से।