Search
Close this search box.

अभिनय की दुनिया मे नहीं आना चाहती थीं तोरल रसपुत्र, मां के विश्वास ने दिलाई सफलता एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि

Share:

तोरल रसपुत्र

टीवी सीरियल बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस तोरल रसपुत्र 9 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सीरियल्स में अपने अभिनय से छोटे पर्दे पर अलग पहचान बनाई है। कई टीवी शोज जैसे- ‘धूम मचाओ धूम’, ‘यहां के हम सिकंदर’, ‘रिश्तों की डोर’, ‘केसरिया बालम आवो हमारे देश’ और ‘छोटी सी जिंदगी’ में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि बचपन से तोरल रसपुत्र का सपना अभिनय में आने का नहीं था, लेकिन उनकी मां के विश्वास ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। तो चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी के कुछ खास तथ्य।
तोरल रसपुत्र

मां को था भरोसा
एक्ट्रेस तोरल रसपुत्र बचपन से ही काफी एक्टिव ही हैं। वह स्कूल और कॉलेज के दिनों में हर कार्यक्रम में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थीं। एक इंटरव्यू में तोरल ने बताया था कि वह एंकरिंग से लेकर, डांस कंपटीशन और अन्य चीजों में पार्टिसिपेट करती रहती थीं। ऐसे में उनकी मां को हमेशा लगता था कि वह एक अच्छी कलाकार बन सकती हैं लेकिन तोरल को इस बात का एहसास नहीं था।
विज्ञापन
तोरल रसपुत्र

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं तोरल
अभिनेत्री तोरल रसपुत्र एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं लेकिन उनकी मां ने अभिनय में करियर बनाने को लेकर जोर दिया, जिसके बाद तोरल ने एक्टिंग की दुनिया कई ओर रुख किया। जहां उन्होंने अपने अभिनय के बल पर दर्शकों का खूब प्यार पाया और आज वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।
तोरल रसपुत्र

बात करें निजी जिंदगी की तो तोरस ने साल 2012 में बिजनेसमैन धवल से शादी की थी। मगर ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। शादी के शुरुआती दिनों में ही दोनों के बीच अनबन होने लगी, और रिश्ते में तनाव इतना बढ़ गया था कि शादी के तीन साल के अंदर की तोलर घर छोड़ कर चली गईं। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को तलाक दे दिया। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और खुश हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news