बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों चियान विक्रम की ‘कोबरा’ ढेर होती दिखाई दे रही है। शुरुआत में तो फिल्म ने बढ़िया कमाई की, लेकिन अब इसके कलेक्शन पर असर साफ दिखाई दे रहा है। वहीं ‘कार्तिकेय 2’ तो साउथ के बाद हिंदी में भी अपना नाम बनाने में लगी हुई है। इसके अलावा मृणाल ठाकुर की ‘सीता रामम’ साउथ में तो ठीक-ठाक चल रही है, लेकिन हिंदी में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। इसके अलावा कल यानि शुक्रवार को अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि बाकी फिल्मों का बुधवार को क्या हाल रहा।
कोबरा
चियान विक्रम ने अपनी फिल्म कोबरा का जोर-शोर से प्रमोशन किया था, लेकिन इसका असर फिल्म पर कुछ खास दिखाई नहीं दिया। ओपनिंग डे पर 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी कोबरा अब सिनेमाघरों में टिक नहीं रही है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से आठवें दिन यानि बुधवार को कोबरा ने 1.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कार्तिकेय 2
छोटे बजट में बनी तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर बढिया प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने साउथ के बाद हिंदी में भी अच्छा कारोबार किया है। कार्तिकेय 2 का ये तीसरा हफ्ता चल रहा है और इस फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन और लाइगर सभी को पछाड़ दिया है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से कार्तिकेय 2 का 26वें दिन का कलेक्शन महज 58 लाख रुपये रहा है।
सीता रामम
मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की फिल्म सीता रामम का भी जलवा अब कम होता नजर आ रहा है। साउथ में इस फिल्म ने धमाल मचाया था, जिसके बाद इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया था, लेकिन सीता रामम हिंदी में कामयाबी नहीं दिखा पाई है। सीता रामम के 34वें दिन के कारोबार की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने महज 55 लाख का कलेक्शन किया है।
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म तमाम मुश्किलों को झेलते हुए आखिरकार कल यानि 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के पहले दिन यानी 9 सितंबर के 9.93 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं। वहीं शनिवार की बात करें तो अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 7.27 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा रविवार की बुकिंग की बात की जाए तो अब तक लगभग पांच करोड़ रुपये टिकट बिक चुके हैं। इसी के साथ फिल्म के वीकएंड एडवांस बुकिंग का कुल कलेक्शन 22.19 करोड़ रुपये हो गया है।