Search
Close this search box.

दिल्ली हिंसा: मनी लाउंड्रिंग के आरोपित ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई आज

Share:

Delhi riots: ED files chargesheet against Tahir Hussain in money laundering  case | दिल्ली दंगेः AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ ED ने दायर की  चार्जशीट | Hindi News, प्रदेश

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट आज दिल्ली दंगों में मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपित ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर सुनवाई करेगा। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत मामले की सुनवाई करेंगे।

19 फरवरी को कोर्ट ने इस मामले के सह-आरोपी अमित गुप्ता को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी। 5 मार्च को कोर्ट ने इस मामले के आरोपित ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 29 सितंबर 2021 को ईडी ने अमित गुप्ता की खुद को सरकारी गवाह बनाने की अर्जी का शर्तों के साथ समर्थन किया था। अमित गुप्ता की ओर से वकील ने कहा था कि अमित गुप्ता ने इस मामले के मुख्य आरोपित ताहिर हुसैन की मनी लाउंड्रिंग मामले में मदद की है लेकिन इसका न तो उसे कोई लाभ नहीं हुआ है और न ही उसने कोई सहयोग किया है। उन्होंने कहा था कि अमित गुप्ता को अगर सरकारी गवाह बनाया जाता है तो उसके बयानों से इस मामले के दूसरे आरोपितों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को आरोपी बनाया है। 16 अक्टूबर 2020 को ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार खत्री ने चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत धारा 3 के तहत आरोपी बनाया है।

चार्जशीट में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगों में ताहिर द्वारा धनराशि लगाने का आरोप लगाया है। ईडी ने कहा है कि करीब सवा करोड़ रुपये से दंगों के लिए हथियारों की खरीदारी की गई। ईडी के मुताबिक ताहिर हुसैन और उससे जुड़े लोगों ने एक करोड़ दस लाख रुपये की मनी लाउंड्रिंग की। दंगों के लिए एकत्रित किए गए इस धन को फर्जी कंपनी के जरिये नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में लगाया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news