जिले के गोराडीह प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरहौतिया में बुधवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के 56 मध्य विद्यालय के लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के बीच पेंटिंग, क्विज (सामान्य ज्ञान), क्रॉस बोर्ड, हिंदी निबंध, आंशू भाषण और स्पेलिंग बी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के उपरांत निर्णायक मंडल के द्वारा प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
बताया गया कि प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। इसके पूर्व मेधा उत्सव का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पांडे और विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया।