Search
Close this search box.

पीजी व यूजी के विभिन्न कोर्सों के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी

Share:

सांकेतिक तस्वीर।

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को भी पीजी व यूजी के विभिन्न कोर्सों के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। इसके अनुसार, एमए सोशियोलॉजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 14 से 26 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। वहीं एमए वेस्टर्न हिस्ट्री दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 22 सितंबर तक, एमए कंपोजिट हिस्ट्री दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 22 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।

एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स दूसरे सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं 12 से 23 सितंबर तक सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होंगी। एमए हिंदी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से 27 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कराई जाएंगी। बीएड न्यू कोर्स दूसरे सेमेस्टर (नियमित, बैक पेर, इंप्रूवमेंट व छूटे हुए छात्रों की) परीक्षाएं 14 से 26 सितंबर तक सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होंगी।

एमए इंग्लिश दूसरे सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं 12 से 24 सितंबर तक, एमए इंग्लिश दूसरे सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 12 से 19 सितंबर तक, एमए फ्रेंच दूसरे सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं 12 से 24 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हाेंगी।

एलएलबी परीक्षाएं 16 केंद्रों पर
लविवि व सहयुक्त महाविद्यालयों की एलएलबी तीन वर्षीय व पांच वर्षीय पाठ्यक्रम की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं लखनऊ समेत पांच जिलों में 16 केंद्रों पर होंगी। विवि प्रशासन ने मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की। परीक्षाएं 18 सितंबर से हैं जिनका विस्तृत कार्यक्रम पूर्व में जारी किया जा चुका है। वहीं बीसीए-बीबीए की 10 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षाएं 17 सेंटरों पर होंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news