IBPS RRB Admit Card: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान/IBPS ने आरआरबी ग्रुप-ए ऑफिसर (स्केल-1 और स्केल-2) की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को 06 सितंबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को…
कब होगी परीक्षा?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 और स्केल-2 भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी होगा।
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 और स्केल-2 भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी होगा।
इतने पदों पर होगी भर्ती
आईबीपीएस की ओर से आरआरबी भर्ती के माध्यम से कुल 8106 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें 4483 पद ऑफिस असिस्टेंट के, 2676 पद ऑफिसर स्केल-1 के, 745 पद ऑफिसर स्केल- 2 के, 57 अधिकारी स्केल- II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, 19 अधिकारी स्केल- II चार्टर्ड एकाउंटेंट, 18 अधिकारी स्केल- II विधि अधिकारी, 10 ट्रेजरी अधिकारी स्केल- II, 6 विपणन अधिकारी स्केल- II, 12 कृषि अधिकारी स्केल- II और 80 अधिकारी स्केल- III के लिए है।
आईबीपीएस की ओर से आरआरबी भर्ती के माध्यम से कुल 8106 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें 4483 पद ऑफिस असिस्टेंट के, 2676 पद ऑफिसर स्केल-1 के, 745 पद ऑफिसर स्केल- 2 के, 57 अधिकारी स्केल- II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, 19 अधिकारी स्केल- II चार्टर्ड एकाउंटेंट, 18 अधिकारी स्केल- II विधि अधिकारी, 10 ट्रेजरी अधिकारी स्केल- II, 6 विपणन अधिकारी स्केल- II, 12 कृषि अधिकारी स्केल- II और 80 अधिकारी स्केल- III के लिए है।
इन बातों का रखें ख्याल
प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र और इससे जुड़े अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। बिना इसके उम्मीदवारो को केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के दौरान सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र और इससे जुड़े अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। बिना इसके उम्मीदवारो को केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के दौरान सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
- सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।