Search
Close this search box.

Indian Economy: भारत में निवेश के सर्वश्रेष्ठ अवसर, 30 साल में बनेगा 30000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था

Share:

सांकेतिक तस्वीर

महामारी के दौरान भारत दुनिया के भरोसेमंद भागीदार के रूप में उभरा है। यह दुनिया में निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह है, जो निवेश करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर भी देता है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वैश्विक गड़बड़ी के बीच भारत की पकड़ मजबूत रही है। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत विकास की राह पर सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा, भारत और अमेरिका के आपसी हितों को एक साथ समाहित करने का समय आ गया है। इसलिए भारत में निवेश के मौकों को गंवाया नहीं जाना चाहिए। दोनों ही देश वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और आपूर्ति शृंखला को लचीला बनाने में योगदान दे सकते हैं।

इसके चलते भारत में निवेश के सबसे अच्छे अवसर हैं और इन्हें किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहिए। लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जल्द पूरी होगी। गोयल सैन फ्रांसिस्को व लॉस एंजिल्स की छह दिवसीय यात्रा पर हैं।

अपने संबंधों के विस्तार पर ध्यान दे रहे भारत व अमेरिका
गोयल ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंधों पर जोर डाला। उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसके लिए दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम में कहा, मेरा मानना है कि हमारी तीन साझेदारी विश्वास, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा पर आधारित हैं।

‘ब्रांड इंडिया’ के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ बन सकते हैं सीए
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से कहा कि वे ‘ब्रांड इंडिया’ के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ के तौर पर काम करें। इसके साथ ही निवेशकों को भारत की ओर आकर्षित करने में मदद करें।

 

  • विदेशों में रह रहे भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से गोयल ने कहा कि आप सभी से अपील करें कि किसी को भी उपहार देने के लिए ‘मेड इन इंडिया’ का सामान चुनें। उन्होंने कहा, भारत 30 वर्ष में 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
  • लिज ट्रस के ब्रिटेन की पीएम चुने जाने के बाद गोयल ने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जल्द पूरी होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news