डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर बीती देर रात तक कार्यक्रमों की धूम मची रही। लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अब मंगलवार को कई निजी शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो समाज को शर्मसार करने वाला है।
इसी कड़ी में एक वीडियो बेगूसराय जिला के बलिया में चल रहे सरस्वती टैलेंट रिसर्च एकेडमी का सामने आया है। जिसमें कि छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान द्विअर्थी भोजपुरी गाने की धुन पर मंच पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इस कार्यक्रम में ना केवल छात्र, बल्कि बड़ी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित थे और यह सब कुछ हुआ संस्थान के निदेशक अंकित कुमार के सामने। लेकिन अंकित कुमार ने भी तेज आवाज पर द्विअर्थी गानों की धुन पर किए जा रहे इस डांस पर रोक नहीं लगाई, बल्कि खुद भी ताली बजाते रहे। कहा तो जा रहा है कि साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद थे। फिलहाल बलिया बाजार के पटेल चौक स्थित उक्त संस्थान का वायरल हुआ वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और शिक्षण संस्थान ज्ञान का मंदिर होता है। उस मंदिर में जब सार्वजनिक समारोह में ऐसे द्विअर्थी भोजपुरी गाने बज रहे हैं, उस पर छात्र नृत्य करते हों तो सामान्य स्थिति में ऐसे संस्थानों की क्या स्थिति रहती होगी। इस संबंध में उक्त कोचिंग संस्थान के निदेशक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।