शोपियां जिले के बास्कुचन इलाके में बीती रात कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद अभियान समाप्त कर दिया।
शोपियां के बास्कुचन इलाके में सोमवार देर शाम आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद शोपियां पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ की मदद से क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। कुछ देर दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया।
मंगलवार सुबह जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपने के स्थान की तलाशी ली तो उनको वहां कोई आतंकी नहीं मिला। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। पूरा क्षेत्र खंगालने पर जब यह पुष्टि हो गई कि क्षेत्र में कोई आतंकी मौजूद नहीं है तो सुरक्षाबल अपना अभियान समाप्त कर लौट गए। माना जा रहा है कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए।