Search
Close this search box.

सुहेलदेव एक्सप्रेस अब डोभी स्टेेशन पर भी रुकेगी

Share:

गाजीपुर-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी सुहेलदेव एक्सप्रेस - Suheldev express  will run between Gajipur city and Anand vihar rly station - Navbharat Times

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाजीपुर और आनन्द विहार के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस को अगले छह माह के लिए डोभी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22419/22420 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस को 14 सितंबर से छह माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए डोभी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

रेलगाड़ी संख्या 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस सांय 06.18 बजे, जबकि इसकी वापसी सेवा रेलगाड़ी संख्या 22420 आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सुबह 08.13 बजे डोभी स्टेशन पर रूकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news