राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज (मंगलवार) शाम 4ः00 बजे ट्रेन से रायपुर पहुंचेंगे। वो राजधानी में छह दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। संघ की 07, 08 और 9 सितंबर को अखिल भारतीय निर्णायक टोली और 10, 11 और 12 सितंबर को अखिल भारतीय समन्वयक बैठक आहूत की गई है। निर्णायक टोली की बैठक में केवल 12 पदाधिकारी शामिल होंगे। यह पदाधिकारी 10 सितंबर से आहूत तीन दिवसीय बैठक के आयोजन के संबंध में चिंतन-मनन करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रही है। यह बैठक 10,11 ,12 सितंबर को राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल के सामने स्थित जैनम मानस समिति में होगी है। समन्वय बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 40 पदाधिकारी और संघ के 36 अनुषांगिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय संगठन मंत्री समेत कुल 250 पदाधिकारी शामिल होंगे।
समन्वय बैठक में पिछले एक साल के कार्यों की समीक्षा और आने वाले वर्षों की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इस बैठक में संघ प्रमुख के अलावा सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत पांचों सह सरकार्यवाह व अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के हिरण्मय पंड्या, बी सुरेंद्र, विहिप के डॉक्टर अशोक कुमार, मिलिंद परांडे , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान, निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा, बीएल संतोष ,भारतीय किसान संघ के दिनेशा कुलकर्णी ,विद्या भारती के रामकृष्ण राव व जी एम काशीपति ,राष्ट्र सेविका समिति की शांतक्का, अन्नदानम सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचंद्र खराडी व अतुल जोग सहित 36 अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।