Search
Close this search box.

शिक्षक के बिना शिष्य की अटूट परंपरा को निभा रहा है शिक्षक दिवस

Share:

शिक्षक के बिना शिष्य की अटूट परंपरा को निभा रहा है शिक्षक दिवस -  हिन्दुस्थान समाचार

-शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान

आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में शिक्षक दिवस डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सोमवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे और सत्य प्रसाद बंगवाल पूर्व प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति ने मां सरस्वती व सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों और अतिथियों काे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और गुरु- शिष्य की परंपरा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण कर सबका मन मोह लिया ।

मुख्य अतिथि सत्य प्रसाद बंगवाल ने छात्र छात्राओं को गुरु शिष्य के अटूट बंधन को समझाते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा इस वर्ष भी वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों से संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी व सभी अतिथियों का माला पहनाकर अभिवादन किया।रामगोपाल रतूड़ी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वीना जोशी,खूब सिंह चौहान,राज रावत, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट,रजनी गर्ग, नरेंद्र खुराना,मनोज पंत,संदीप कुमार,राजू शर्मा एवम अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news