Search
Close this search box.

रोटरी क्लब ने शिक्षक दिवस को सम्मान दिवस के रूप में मनाया

Share:

-रोटरी क्लब ने शिक्षक दिवस पर 15 शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने राज़ा हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए इस दिन को सम्मान दिवस के रूप में मनाया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य पूनम शर्मा वरिष्ठ आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य समेत 15 शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और गुरु- शिष्य की परंपरा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सबके समक्ष प्रस्तुतिकरण कर सबका मन मोह लिया।इस दौरान क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि शिक्षक के बिना शिष्य को ज्ञान नहीं मिल सकता। छात्र के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है उन्होंने कहा कि मां के बाद गुरु ही छात्र का जीवन सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के लिए अभियान चलाया ,जिसके कारण भारत में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति पद से नवाजा गया। वह भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे।

इस मौक़े पर वरिष्ठ आंदोलनकारी सरोज़ डिमरी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं जो बच्चों व देश का भविष्य बनाने का काम करते हैं। इस मौक़े पर कार्यक्रम की प्राेजेक्ट चेयरपर्सन मीनू डंग, क्लब के सचिव विशाल तायल, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, राजीव गर्ग, डॉक्टर रवि कौशल, डॉक्टर हरिओम प्रसाद, बलवंत सिंह डंग, विकास तेवतिया, गोपाल सिंह और विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news