लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आवाह्नन पर आज एलआईसी अभिकर्ता दिवस पर सभी शाखा कार्यालयों हरदोई, संडीला एवं शाहाबाद में अभिकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
एजेंट्स फेडरेशन अध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि ग्रेच्युटी को 20 लाख तक बढ़ायें। अंशदायी भविष्य निधि की शुरूआत की जाए। टर्म इंश्योरेंस बढ़ाए जाए। समूह बीमा को बढ़ाया जाए। क्लब के सदस्य, जिन्होंने सीएलआईए के रूप में 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं उन्हें सम्बधिंत क्लबों के पात्रता मानदंड से छूट दी जाए।
लियाफी के महामंत्री रमाकांत मौर्य ने जानकारी दी कि नवम्बर 2022 तक आंदोलन चलेगा। लियाफी के तमाम अभिकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। फलस्वरूप एलआईसी कार्यालय का समस्त कार्य पूरी तरह ठप रहा। प्रदर्शन में सीएलआईए नीरज श्रीवास्तव,अरुण कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, राम बरन, उपाध्यक्ष रामौतार, राकेश मिश्र, कोषाध्यक्ष अजय दीक्षित, कुलदीप त्रिपाठी, विमलेश द्विवेदी, श्याम प्रकाश, प्रचार मंत्री राज कुमार, अली शेर, प्रवीन दीक्षित, रमाकांत मिश्र सहित अनेक अभिकर्ता मौजूद रहें।
उल्लेखनीय है कि अभिकर्ताओं की यह हड़ताल पूरे देश में है। परिणाम स्वरूप एलआईसी का प्रबंध तंत्र अभिकर्ताओं की मन मनौव्वल में जुटा है। एजेंट फेडरेशन केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलकर मांगों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।