Search
Close this search box.

सस्ती शराब के चक्कर में शौकीनों ने जेल की हवा के साथ गवांए पांच करोड़ के वाहन

Share:

जिला आबकारी अधिकारी

– 357 लोग गए जेल, 177 वाहन हुए जब्त, एक करोड़ की शराब हुई बरामद

पिछले पांच महीनों के दौरान सस्ती शराब के चक्कर में शराब के शौकीनों ने न केवल जेल की हवा खाई बल्कि उन्होंने करीब पांच करोड़ के अपने वाहन भी गवां दिये। ऊपर से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची।

जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली सरकार की पूर्व शराब पालिसी की, जिसमें दिल्ली में लोगों को एक बोतल के साथ दूसरी बोतल फ्री मिल रही थी। पालिसी का आलम यह हुआ कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों ने इसका लाभ उठाया और शराब के शौकीन हो गए। ऐसे लोग जब दिल्ली जाते और वहां से लौटते तो अपने वाहनों में शराब लाने लगे। जिसका नतीजा ये हुआ की उप्र के पश्चिमी क्षेत्र में आबकारी विभाग को प्राप्त होने वाला राजस्व घटने लगा। इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। अभियान के तहत गाजियाबाद जिले में कुल सात टीम गठित की गई और टीमों ने 24 घंटे तीन शिफ्टों में काम किया। एक अप्रैल से अब तक इस सम्बंध में 528 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 357 लोग जेल भेजे गए। जबकि 23 हजार 272 लीटर शराब बरामद की गई। वहीं 177 वाहनों को जब्त किया गया है। अगर बात पिछले पूरे वित्त वर्ष की करें तो केवल 20 गाड़ियां ही जब्त की गई थी। साथ ही दो चेक पोस्टों पर भी चेकिंग की गई।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग की सख्ती के कारण इस दौरान दिल्ली से शराब लाए जाने पर काफी अंकुश लगा है। उनका कहना है शराब की तस्करी पर अंकुश के लिए विभाग का अभियान जारी रहेगा।

शराब के शौकीनों की सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी

इस अभियान के दौरान जो लोग पकड़े गए हैं उनमें ज्यादातर शराब तस्कर नहीं थे बल्कि वे लोग थे जो सस्ती के चक्कर में दिल्ली से अपने वाहनों में खुद इस्तेमाल के लिए शराब लाते हुए पकड़े गए हैं। इनमें दो पहिया वाहनों के साथ-साथ कई लग्जरी गाड़ियां भी पकड़ी गई। वहीं कई लोग तो ऐसे भी थे जो दोस्त के कहने पर एक बोतल के साथ दूसरी बोतल ला रहे थे और यहां आकर पकड़े गए। कई लोग ऐसे भी थे कि परिवार के साथ दिल्ली गए थे और वहां से पीने के लिए शराब की 2 बोतलें डाल ली और पकड़े गए। एक मामला तो ऐसा भी प्रकाश में आया कि एक व्यक्ति कनाडा जा रही अपनी मां को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने आया था लेकिन रास्ते में उसने अपनी गाड़ी में शराब की बोतलें सस्ते के चक्कर में दिल्ली से ले ली और बॉर्डर पर पकड़ा गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि उसे जेल जाना पड़ा और उसकी लग्जरी गाड़ी विभाग ने जब्त कर ली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news