दक्षिण भारतीय सिनेमा में ‘मिल्क’ नाम से मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमाने की एक और कोशिश फिल्म ‘बबली बाउंसर’ से कर रही हैं। निर्देशक उनके मधुर भंडारकर हैं। मधुर ने बतौर निर्देशक हिंदी सिनेमा की कई अभिनेत्रियों को उनके करियर की संजीवनी सरीखी फिल्में दी हैं। लेकिन, उनका मिडास टच इन दिनों कहीं खोया हुआ है, ऐसे में सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही मधुर की नई फिल्म ‘बबली बाउंसर’ से तमन्ना भाटिया को कितना फायदा मिलता है, ये देखने वाली बात होगी।
तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म कब आई, और कब उतर गई, लोगों को याद भी नहीं है। इसके बाद उन्होंने साउथ की इंडस्ट्री में कदम रखा और देखते ही देखते वह वहां की स्टार अभिनेत्री बन गई। अपने कई इंटरव्यू में तमन्ना इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें सही मायने में तब सफलता मिलेगी, जब वह हिंदी फिल्मों में भी सफल अभिनेत्री बनेंगी।
साउथ की फिल्मों में तमन्ना भाटिया की लोकप्रियता को देखते हुए निर्देशक साजिद खान ने साल 2013 में ‘हिम्मतवाला’ में अजय देवगन के साथ उन्हें हीरोइन लिया। यह फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई श्रीदेवी और जितेंद्र की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की रीमेक थी। फिल्म फ्लॉप रही। साल 2014 में उनकी एक और हिंदी फिल्म ‘हमशकल्स’ फ्लॉप हुई। इसके बाद ‘एंटरटेनमेंट’ में अक्षय का साथ भी उनके काम नहीं आया। निर्देशक विजय की तमिल, तेलुगू और हिंदी में बनी फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ भी फ्लॉप रही। उनकी आखिरी पहचान अब भी बाहुबली सीरीज की उस हीरोइन के रूप में बनी है जिसके बदन पर बाहुबली टैटू उकेरा जाता है।
‘बाहुबली’ की सफलता के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि तमन्ना भाटिया के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल जाएंगे और वह बड़े मेकर्स की नजर में आ जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। साउथ में एक से बढ़कर एक फिल्में सुपर हिट हो रही थीं और बॉलीवुड में तमन्ना की तमन्ना ‘बोले चूड़ियां’ और ‘चोर निकल के भागा’ जैसी फिल्मों से आगे नहीं जा पाई। इसी बीच मधुर भंडारकर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के लिए कास्ट किया। मिल्क नाम से मशहूर एक हीरोइन मुक्काबाजी करती परदे पर कैसी दिखेगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
‘बबली बाउंसर’ को स्टार स्टूडियोज ने बनाया है। फिल्म थिएटर लायक नहीं लगी तो इसे बनाने वालों ने अपने घरेलू ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर 2022 को रिलीज करने का एलान कर दिया। दिल्ली के पास के एक कस्बे की ये कहानी है जहां हर घर में एक बाउंसर है। तमन्ना भाटिया कहती हैं, ‘ये एक ऐसा किरदार है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। आम तौर पर इस तरह के पेशे पुरुष ही चुनते है। मैं दर्शकों को इस तरह का एक असामान्य किरदार देने के लिए बहुत रोमांचित हूं।’