वाराणसी के हरहुआ डीह निवासी एक युवक बीती रात से लापता है। उसकी स्कूटी सोमवार सुबह लावारिस हाल में मिली है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। दावा किया है कि रात में फोन पर डेढ़ लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ डीह निवासी 34 वर्षीय कादिर रविवार शाम स्कूटी लेकर चौबेपुर जाने की बात कहकर घर से निकला। रात नौ बजे तक घर नहीं लौटा। कादिर की पत्नी संजीदा के मुताबिक, फोन करने पर उसने कहा कि कुछ जरूरी काम में व्यस्त हूं। घर आने में थोड़ा समय लगेगा।
पैसे लेकर जंसा थाने के पास बुलाया
रात 11 बजे संजीदा ने फिर से कॉल किया तो कादिर का मोबाइल स्वीचऑफ आया। जिससे परिजन परेशान हो उठे। रात साढ़े 12 बजे संजीदा की बहन पिंकी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कादिर से बात कराई और डेढ़ लाख रुपये की मांग की। संजीदा ने बताया कि फोन करने वाले ने गूगल पे से पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहा।
इसके बाद अनहोनी की आशंका में परिजन रात भर कादिर की खोजबीन करते रहे लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार सुबह संजीदा अपने परिजनों के साथ हरहुआ पुलिस चौकी पहुंची और लिखित शिकायत दी। इसके साथ ही बड़ागांव थाना और सारनाथ स्थित साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के साथ ही पुलिस गायब युवक की तलाश में जुट गई।
वाजिदपुर में लावारिस हाल में मिली स्कूटी
अपनी स्कूटी लगाकर कहीं चला गया। उन्होंने यह भी बताया कि कादिर ने कहा था कि रात में वापस लौट आएगा। ऐसे में उसकी स्कूटी वहीं पर छोड़कर वे अपने घर चले गए थे। स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।